ssc-sub-inspector-si-in-delhi-police-and-central-armed-police-forces-examination-2022-cpo-si-pet-pst-exam-tier-ii-exam-date 2023 ,SSC CPO PET /PST परिणाम 2023, ssc cpo result 2023 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 से 11 नवंबर 2022 को टियर -1 परीक्षा फॉर्म के लिए CPO लिखित परीक्षा आयोजित की है। SSC CPO की उत्तर कुंजी 16 नवंबर को पहले ही जारी की जा चुका था। उम्मीदवार जो एसएससी सीपीओ पीईटी/ PST परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम यहां से देख सकते हैं। एसएससी ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए सीपीओ परीक्षा आयोजित करवाई थी। उम्मीदवार जो एसएससी सीपीओ परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम दिए गए सीधे लिंक से देख सकते हैं।उम्मीदवार जो एसएससी सीपीओ परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे अभ्यर्थी अपना Exam Date Paper II 02 मई 2023 को होगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु अधिसूचना अवश्य पढ़ें।