Important

Rajasthan Election Date: 23 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को होंगे नतीजे, देश के 5 राज्यों में इस दिन होगा मतदान, यहां देखें सम्पूर्ण खबर

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan Election Date: राजस्थान सहित देश के 5 राज्यों में चुनाव का बिगुल बज चुका है, आज चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में नवंबर दिसंबर महीने में होने वाले मतदान की तिथि घोषित कर दी गयी है। राजस्थान में 23 नवंबर 2023 को मतदान होगा तथा वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।

चुनाव आयोग द्वारा 09 अक्टूबर सोमवार को देश के 5 राज्यों की चुनावी तिथि जारी कर दी गई है देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव करवाए जायेंगे।

पांच राज्यों में चुनाव का कार्यक्रम जारी

देश के 5 राज्यों में मतदान तिथि इस प्रकार से रखी गई है – राजस्थान में 23 नवम्बर को होगा मतदान, मिजोरम में 07 नवम्बर में होगा मतदान, 03 दिसम्बर को होगी मतदान वोटों की गिनती, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान, 7 और 17 नवम्बर को होगी वोटिंग, मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर में वोटिंग, तेलंगाना में 30 नवम्बर को होगा मतदान, 05 दिसम्बर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

WhatsApp Group में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

राजस्थान में एक ही चरण में होगा मतदान, राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं:-

राजस्थान में सभी 200 सीटों पर चुनावी आयोग द्वारा एक चरण में मतदान करवाए जायेंगे। आपको बता दे की 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटें जीत हासिल कि थी। बीजेपी 73 सीटों पर आगे रही जबकि बीएसपी को 06 सीटें मिलीं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) को 3 सीटें मिलीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) को 22 सीटें मिली।

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी कर दी गई

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 बीजेपी पहली सूची में ये हैं 41 के नाम जो इस प्रकार है:-

  • श्रीगंगानगर से जयदीप बिहानी
  • भादरा से संजीव बेनीवाल
  • डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत
  • सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल
  • झुंझुनूं से बबलू चौधरी
  • मंडावा से नरेंद्र कुमार
  • तिजारा से बाबा बालकनाथ
  • नवलगढ़ से विक्रम जाखल,
  • उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी
  • फतेहपुर से श्रवण चौधरी
  • लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया
  • दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत
  • कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर
  • दूदू से प्रेमचंद बैरवा
  • झोटवाड़ा से राजवर्द्धन राठौड़
  • विद्याधर नगर से दीया कुमारी
  • बस्सी से चंद्रमोहन मीणा
  • हिंडौन से राजकुमारी जाटव
  • बानसूर से देवी सिंह शेखावत
  • अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव
  • नगर से जवाहर सिंह बेड़म
  • वैर से बहादुर सिंह कोली
  • मांडल से उदयलाल भड़ाना
  • सपोटरा से हंसराज मीणा
  • बांदीकुई से भागचंद डाकरा
  • लालसोट से रामविलास मीणा
  • बामनवास से राजेंद्र मीणा
  • सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा
  • सहाड़ा से लादूलाल पितलिया
  • किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी
  • केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम
  • बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग
  • बायतू से बालाराम मूंड
  • सांचौर से देवजी पटेल
  • खेरवाड़ा से नानालाल आहरी
  • डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा
  • सागवाड़ा से शंकर डेचा
  • चोरासी से सुशील कटारा
  • बागीदौरा से कृष्णा कटारा
  • कुशलगढ़ से भीमा भाई डामोर
  • देवली-उनियारा से विजय बैंसला

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी से विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार 2023 के 122 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी,कांग्रेस पार्टी की हाई कमान ने दी हरी झंडी

  • नाथद्वारा श्री डॉक्टर सीपी जोशी
  • नसीराबाद श्री सचिन पायलट
  • कोटा उत्तर श्री अमित धारीवाल
  • सरदारपुरा श्री अशोक गहलोत
  • कोटा शहर श्रीमती राखी गौतम
  • बायतु श्री हरीश चौधरी
  • लक्ष्मणगढ़ श्री गोविंद सिंह डोटासरा
  • केकड़ी श्री रघु शर्मा
  • बानसूर श्रीमती शकुंतला रावत
  • सिविल लाइंस श्री प्रताप सिंह खाचरियावास
  • पचपदरा श्री मदन प्रजापत
  • मांडल श्री रामलाल जाट
  • निंबाहेड़ा श्री उदय लाल आंजना
  • बागीदौरा श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय
  • खाजूवाला श्री गोविंदराम मेघवाल
  • आमेर श्री लाल चंद कटारिया
  • लालसोट प्रसादी लाल मीणा
  • सपोटरा श्री रमेश मीणा
  • अंता श्री प्रमोद जैन भाया
  • हिंडोली श्री अशोक चांदना
  • भरतपुर श्री विश्वेंद्र सिंह
  • नवलगढ़ श्री राजकुमार शर्मा
  • बांदीकुई श्री शैलेन्द्र जोशी
  • सिकराय श्रीमती ममता भूपेश
  • दांतरामगढ़ श्री वीरेन्द्र चौधरी
  • झुंझुनूं श्री बृजेंद्र ओला
  • भीम श्री सुदर्शन सिंह रावत
  • जहाजपुर श्री धीरज गुर्जर
  • अजमेर उत्तर श्री धर्मेन्द्र राठौर
  • बेंगू श्री राजेंद्र सिंह विधुड़ी
  • कोटपुतली श्री राजेंद्र यादव
  • वैर श्री भजन लाल जाटव
  • ओसियां सुश्री दिव्या मदेरणा
  • नांवा श्री महेंद्र चौधरी
  • आसींद श्री हगामी लाल मेवाड़ा
  • सोजत श्री निरंजन कुमार आर्य
  • सहाड़ा श्रीमति मोना शर्मा
  • कुंभलगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह परमार
  • चित्तौड़गढ़ श्री सुरेन्द्र झाड़ावत
  • परबतसर श्री रामनिवास गावड़िया
  • डेगाना श्री विजयपाल मिर्धा
  • भादरा श्री बलवान पुनिया
  • धौलपुर श्रीमति सोभारानी कुशवाह
  • राजगढ़ श्रीमति कृष्णा पूनिया
  • खींवसर श्री हरेंद्र मिर्धा
  • बूंदी श्री हरिमोहन शर्मा
  • शिव श्री अमीन खान
  • जैसलमेर श्री मानवेंद्र सिंह
  • चोहटन श्री रूपाराम धनादे
  • बीकानेर पश्चिम श्री बीडी कल्ला
  • बीकानेर पूर्व कन्हैयलाल झवर
  • भीलवाड़ा श्री लोकेश शर्मा
  • लाडनूं श्री मुकेश भाकर
  • डूंगरपुर श्री गणेश गोगरा
  • पोखरण श्री शाले मोहम्मद
  • सांगानेर श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज
  • कांमा साफिया जुबेर
  • निवाई श्री प्रशांत बैरवा
  • पुष्कर नसीम अख्तर
  • मंडावा रीटा चौधरी
  • विराटनगर श्री इंद्राज गुर्जर
  • मसूदा श्री राकेश पारीक
  • चाकसू श्री वेदप्रकाश सोलंकी
  • किशनगढ़ श्री सुरेश टांक
  • दूदू बाबू लाल नागर
  • शाहपुरा श्री आलोक बेनीवाल
  • गुढ़ामालानी सुनीता चौधरी
  • सरदारशहर श्री अनिल शर्मा
  • चुरू श्री रफीक मंडेलिया
  • फतेहपुर श्री शेखावाटी हाकम अली
  • डीडवाना श्री चेतन डूडी
  • संगरिया श्री अभिमन्यु पुनिया
  • वल्लभनगर श्रीमति प्रीति सक्तावत
  • भरतपुर श्री सुभाष गर्ग
  • सीकर राजेंद्र पारीक
  • धरियावद श्री नगराज मीना
  • कपासन श्री सुरेश बुनकर
  • जमवारामगढ़ श्री गोपाल मीणा
  • अलवर ग्रामीण श्री टीकाराम जूली
  • बहरोड़ श्री बस्तीराम यादव
  • कोलायत श्री भंवर सिंह भाटी
  • खानपुर श्री प्रमोद शर्मा
  • राजाखेड़ा रोहित बोहरा
  • गिरिराज सिंह मलिंगा
  • सवाईमाधोपुर दानिश अबरार
  • किशनपोल श्री अमीन कागजी
  • मांडलगढ़ श्री विवेक धाकड़
  • मावली श्री पुष्कर डांगी
  • गोगुंदा मांगीलाल गरासिया
  • सलूंबर श्री रघुवीर मीणा
  • जालोर मंजू मेघवाल
  • मालवीय नगर अर्चना शर्मा
  • रानीवाड़ा रतन देवासी
  • सांचौर सुखराम बिश्नोई/पुत्र
  • आहोर सरवन चौधरी
  • लूणकरणसर वीरेन्द्र चौधरी
  • सुजानगढ़ मनोज मेघवाल
  • हनुमानगढ़ विनोद चौधरी
  • करौली लाखन सिंह मीना
  • जोधपुर शहर मनीषा पंवार
  • बिलाड़ा हीरा लाल मेघवाल
  • उदयपुरवाटी भगवान राम सैनी
  • चौमू रूक्ष्मणी कुमारी
  • भोपालगढ़ भंवर बलाई
  • देवली उनियारा हरीश मीना
  • तारानगर श्री नरेन्द्र बुलाढानिया
  • शाहपुरा गौरी शंकर दायमा
  • श्री करणपुर गुरमीत सिंह कुनर
  • बाड़मेर श्री मेवाराम जैन
  • शेरगढ़ मीना कंवर
  • आदर्श नगर श्री रफीक खान
  • रतनगढ पुरशाराम गोदारा
  • पीलीबंगा विनोद कुमार गोठवाल
  • रायसिंहनगर श्रीमती गोगा देवी नायक
  • सादुल शहर जगदीश जांगिड़
  • अनूपगढ़ कुलदीप इंदौरा
  • नोखा-अतुल डूडी/रामेश्वर डूडी
  • श्रीडूंगरगढ़-मंगलाराम गोदारा
  • झालावाड़- प्रीति चंद्रावत
  • श्री गंगानगर राजकुमार गोड़
  • हनुमानगढ़- चौधरी विनोद कुमार
  • संगरिया- कृष्ण कड़वा

2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल ( आरएलडी ) सिर्फ एक सीट हासिल करने में सफल रही, जबकि 13 स्वतंत्र उम्मीदवार थे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button