Results

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023: काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की मेरिट सूची जारी, यहां से करें चेक

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023:-राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में आवेदन करने वाले छात्राएं लगातार समय से मेरिट लिस्ट 2023 को लेकर प्रतीक्षा में लगी है अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरित योजना वर्ष 2023 के लिए स्कूटी हेतु आवेदन करने वाली छात्राओं की अस्थाई वरीयता लिस्ट विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गयी है। आप सभी को बता दें कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरित योजना में स्कूटी ( 10वी उत्तीर्ण) हेतु ऑनलाईन छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना (10वीं उत्तीर्ण) मेरिट लिस्ट/ अस्थाई वरीयता सूची साल 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं। आप इस लेख के माध्यम से दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरित योजना मेरिट सूची आसानी से देंख सकते हैं।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2023

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में स्कूटी ( 10वी उत्तीर्ण) हेतु ऑनलाईन छात्रवृति आवेदन आमंत्रित किए गए थे। महाविद्यालयों / जिला नोडल अधिकारियों की अनूशंसा से FORWARD होकर संबंधित मुख्यालय यथा उच्च शिक्षा विभाग (सभी वर्ग) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (अनुसूचित जाति (SC) वर्ग)/जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग)/ माध्यमिक शिक्षा विभाग ( सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा (EBC) वर्ग) तथा अल्पसंख्यक एवं मामलात विभाग (अल्पसंख्यक वर्ग) को प्राप्त आवेदन पत्रों की अस्थाई वरीयता सूची जारी कर दी गई है । उम्मीदवार नीचे दिए हुए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं ।

अस्थाई वरीयता लिस्ट में उल्लेखित छात्राएं का विवरण यथा नाम/पिता/पति का नाम/जन्म तिथि प्राप्तांक प्रतिशत/संकाय/वर्ग/महाविद्यालय का नाम/ विशेष योग्यजन वर्ग, आय आदि में किसी भी प्रकार की त्रुटि तथा दोहरा नेम अंकित हो गया हो के संबंध में यदि किसी व्यक्ति (प्राचार्य, छात्रा अभिभावक, संबंधित विभाग या अन्य) को आपत्ति है तो वो दिनांक 20/03/2023 तक लिखित में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को अवगत करवा सकते हैं।

महाविद्यालय से संबंधित छात्राओं से प्राप्त संशोधन को जिला नोडल अधिकारी को भिजवाएं जिला नोडल अधिकारी निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट- २) में (केवल सॉफ्ट कॉपी एक्सेल में) आयुक्तालय की ई.मेल आई.डी sch.cce@rajasthan.gov.in के माध्यम से पूर्ण विवरण अंकित कर दिनांक 21-03-2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है ।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना मेरिट लिस्ट 2023 कैसे चेक करें

  • आप सबसे पहले उम्मीदवारों को हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर Click करें।
  • उसके बाद स्क्रीन पर प्रोविजनल लिस्ट ऑफ काली बाई भील मेधावी छात्रवृत्ति स्कूटी योजना लिस्ट 2023 के लिंक दिखाई देगा उस पर Click करें।
  • जैसे ही करोगे आपकी स्क्रीन के सामने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरित योजना की सूची दिखाई देगी।
  • दिखाई देने वाले सूची में आप अपना नाम, एप्लीकेशन आईडी, स्कूल का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि ढूंढ सकते हैं।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List 2022 Release Date27 August 2023
 School EducationClick here
Higher Education Click Here
HIGHER EDUCATION DEPTT. ST Category (12th Pass)Click Here
 Social JusticeClick Here
TAD DEPARTMENT (Girls of ST Category-12th)Click Here
(TAD DEPARTMENT) (Girls of ST Category- 10th Passed) Click Here
SJE DEPTT. Ghumuntu CategoryClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram Join Click here
Lastest Sarkari Job’s Click here

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
XXXX Ad Code XXXX…