Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम घर बैठे चेक करें
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Check Kare, Gadi Ke Number Se Gadi Ki Detail Kaise Nikale: बहुत लोगों के मन में अपनी गाड़ी के नंबर से उसकी जानकारी पाना चाहते हैं।क्योंकि कार, बाइक, ओटो, बस, ट्रैक्टर आदि सभी हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं। अब हर एक व्यक्ति घर बैठे अपनी गाड़ी की इंश्योरेंस, गाड़ी का नाम, मालिक का नाम,किस आरटीओ रजिस्टर है, रजिस्ट्रेशन की दिनांक क्या है, फिटनेस अथवा प्रदूषण इत्यादि सभी संपूर्ण जानकारियां घर बैठे अपने मोबाईल या कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।अब कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी के नंबर की सहायता से यह सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Check Kare
किसी भी वाहन की डिटेल्स हम दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं पहला ऐप के माध्यम से तथा दूसरा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आज हम आपको ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऐप का नाम तथा उससे सम्पूर्ण जानकारी कैसे प्राप्त करें, यह सभी प्रोसेस बतायेंगे।
mParivahan App Ke Madhyam Se Gadi Ki Jankari Kaise Pata Kare
- आप सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से mParivahan ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना होगा।
- ऐप को खोलने के बाद आपको आरसी का चयन करना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- वहां पर आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालकर कैप्चा कोड भर देना होगा।
- इसके बाद “Vahan Search” के ऑप्शन पर Click करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने गाड़ी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
SMS के द्वारा किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल कैसे पता करें?
- आप सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
- उसके बाद मैसेज बॉक्स में Vahan नाम लिखकर तथा उसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- इस प्रकार- Vahan <Registration Number)
- इसके बाद इस 7738299899 नंबर पर मैसेज भेज देना।
- जैसे ही आप मैसेज भेजो कि इसके कुछ देर बाद एक एसएमएस प्राप्त होगा।
- जिसे मेमो वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई डिटेल जैसे-
- वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन किस राज्य का है, वाहन किसके नाम पर लिया हुआ है, गाड़ी का मॉडल क्या है, वाहन की इंश्योरेंस क्या है सारी जानकारियां उस मैसेज के अंदर प्राप्त होगी।
Website Ke Madhyam Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- आप सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in को ओपन करना होगा।
- उसके बाद “RC Status” ऑप्शन पर Click करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- वहां पर आपको आपकी गाड़ी का नंबर डालकर कैप्चा कोड भर देना होगा।
- इसके बाद “Vahan Search” के ऑप्शन पर Click करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने गाड़ी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी।