Free Mobile Blasted: राजस्थान सरकार के द्वारा मिले फ्री मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, पैसे जलकर खाक, इस कमी के कारण हुआ ब्लास्ट
Free Mobile Blasted: राजस्थान सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में महिलाओं को फ्री मोबाइल का वितरण कर रही है लेकिन एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है फ्री मोबाइल में गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं राजस्थान सरकार के द्वारा 24 दिन पहले मिले मोबाईल में आज ब्लास्ट हो गया मोबाईल अलमारी में पड़ा था लेकिन अचानक ब्लास्ट कर दिया गया जिससे मोबाइल के आसपास रखे 21000 रुपए नगद कपड़े अन्य समान भी जलकर राख हो गए।
यह स्मार्टफोन 24 दिन पहले राजस्थान सरकार की तरफ से फ्री मोबाइल योजना के तहत दिया हुआ था सरकार लगातार फ्री स्मार्टफ़ोन वितरण का कार्य कर रही है यह घटना शुक्रवार सुबह अजमेर के कोटड इलाके से सामने आयी है यहां वाल्मीकि कालोनी में रहने वाली अनु देवी के साथ यह हादसा हुआ है।
Free Mobile Blasted
अनु देवी ने बताया कि घरों में खाना बनाने का काम वह करती है जब सुबह वह काम पर गयी हुई थी तब उसका 15 वर्षीय बेटा अनुराग घर पर ही था करीबन 10:00 बजे अनुराग का फोन आया उसने कहा की अलमारी से दुआ निकल रहा है इस पर अनु देवी घबराती हुई घर पर पहुंची तो मोबाईल ब्लास्ट हुआ मिला।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
अलमारी में पड़े में 21000 रुपए कई जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए जब महिला घर पर पहुंची तो उसने देखा की अलमारी से धुआं निकल रहा है अलमारी को अंदर खोलकर देखा तो मोबाईल का चार्जर अलमारी में पड़े हुए 21000 रुपए कपड़े कई जरूरी कागजात जलकर राख हो गए।
अनु देवी ने बताया कि 22 अगस्त को जवाहर रंगमंच केंद्र में मुझे फ्री का स्मार्टफोन सरकार की तरफ से दिया गया था इसमें मोबाईल को मिले हुए अब तक 24 दिन कंप्लीट हो चुके हैं दूसरी और मोबाईल रिपेयर करने वाले स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अधिक चार्ज करने से या बैटरी फूल जाने से मोबाईल ब्लास्ट हो जाता है अब यह साफ नहीं है कि अनु देवी के मोबाइल का ब्लास्ट किस कारण से हुआ।
REET Level 2 District Allotment List 2023 Release
लेकिन आपके पास चाहे फ्री का मोबाइल हो या अन्य मोबाईल हमेशा मोबाइल को ध्यान से उसका उपयोग करें कभी भी मोबाईल को गर्म स्थानों पर नहीं रखे इसके अलावा मोबाइल को चार्ज करते समय उपयोग में नहीं लें मोबाईल को चार्ज में लगाकर सोए नहीं जैसे ही मोबाईल चार्ज कंप्लीट हो जाता है तो उसे चार्जर से बाहर निकाल देना चाहिए।